कोरबा. बारिश में कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं पास ही खेल रहे चौथे भाई ने इस घटना की सूचना अपनी मां को दी लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार चारों भाई कच्ची दीवार के पास ही खेल रहे थे। तीन भाई दीवार के मलबे में दब गए। चौथा बच्चा थोड़ी दूर खेल रहा था इसलिए उसकी जान बच गई। यह घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम राहा की है।
घर की दीवार ढही
पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले बसंत यादव के चार पुत्र हैं। रुपेश यादव (4) वर्ष, रितेश यादव 6 वर्ष और आठ वर्षीय रुकेश बारिश रुकने के बाद घर के आंगन में ही खेल रहे थे। बसंत यादव के घर में एक पुराना और क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल था। चारों बच्चे बाउंड्रीवाल के पास खेल रहे थे। इस दौरान घर में माता-पिता नहीं थे। सोमवार दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच अचानक बाउंड्रीवाल ढह गया। जिस समय बाउंड्रीवाल टूटा उसी के पास तीन बच्चे रूपेश, रितेश और रुकेश खेल रहे थे। तीनों बच्चे दीवार के मलबे में दब गए।
बारिश के कारण नहीं मिल पाई समय पर मदद
दीवार ढहने क बाद चौथे भाई ने तीनों भाईयों को निकालने का प्रयास किया। आस पड़ोस में भी मदद के लिए बुलाया, लेकिन बारिश इतनी हो रही थी कि किसी को सुनाई नहीं दिया। वह भागते हुए खेत में काम कर रही मां के पास पहुंचा। दौड़ते हुए मां घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद मलबे को हटाया गया। तब तक करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय निकल गया था और तीनों ही बच्चे दम तोड़ चुके थे।
मलबा बच्चों के सिर पर गिरा
मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दीवार गीली थी, करीब पांच फीट ऊंचाई वाले दीवार के आधे हिस्से को पहले ही तोड़ा जा चुका था। एक हिस्सा जस का तस था। मलबा सीधे बच्चों के सिर पर गिरा। सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।