श्रीकंचनपथ डेस्क। प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर रिलीज हो गया है। ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म को बना चुके डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया है। रामायण पर बनी इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। अयोध्या में ‘आदिपुरुष’ के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया है। बाहुबली के बाद प्रभास बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं। वहीं सीता के रोल में कीर्ति सेनन काफी खूबसूरत लग रही हैं और रावण बने सैफ अली खान अपने खूंखार रूप से आप को डरा देंगे। आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
टीजर में प्रभास को राम के किरदार में देख सकते हैं। वह लंका से पत्नी सीता को बचाने के लिए जा रहे हैं। राम के साथ लक्ष्मण और वानर सेना है। वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं। सैफ की हंसी और डरावना लुक बता रहा है कि उनका रोल भी दमदार होने वाला है। टीजर की शुरुआत प्रभास के पानी में बैठकर ध्यान करने से होती है। इसके बाद सैफ अली खान को बर्फ में बैठे देखा जाता है। बड़े से चमगादड़ को अपना वाहन बनाए सैफ कहीं जाते दिखते हैं। फिर वह किसी महिला को अपने दस सिर दिखा रहे हैं। टीजर में आप प्रभास और उनकी सेना को राम सेतु पार करते भी देखेंगे। वहीं रावण का खूंखार रूप आपको डराता दिखेगा। टीजर से साफ है कि अच्छे VFX और पौराणिक कथा का ये मिक्सचर दर्शकों को पसंद आने वाला है।
फिल्म में है रामायण की कहानी
फिल्म आदिपुरुष में रामायण की कहानी को दिखाया जाने वाला है। इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर साथ काम करते दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अगर यह बात सही है तो यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि 250 करोड़ रुपये इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए हैं। प्रभास की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषा में साथ-साथ हुई है। ये हिंदी और तेलुगू के साथ-साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।