भिलाई। छावनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। आग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड एक गाड़ी फैक्ट्री के अंदर पहुंच चुकी है वहीं और गाड़ियों को भी बुलाया गया है। आग फैक्ट्री में तेजी से फैल रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र छावनी स्थित एम पी टार प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंच चुका है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर सीएसपी छावनी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि एमपी टार प्रोडक्ट डामर गोली बनाने की फैक्ट्री है। आग लगने का कारण तो सामने नहीं आया लेकिन जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी है। छावनी पुलिस ने बताया है कि आग लगभग 6:30 बजे लगी और उसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। छावनी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।