धमतरी. छत्तीसगढ के गांवों में इन दिनों बच्चा चोरी का डर फिर लोगों पर हावी हो गया है। धमतरी जिले के गातापार के बाद अब बच्चा चोरी की शक में ग्राम झिरिया में एक पति-पत्नी की ग्रामीणों की जमकर पिटाई कर दी। झिरिया के साथ ही ग्राम उड़ेना में भी तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

बिहार से आए कथित साधुओं को घेरा
तीन दिन पहले भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में बच्चा चोरी के नाम पर बिहार से आए कथित साधुओं की जमकर पिटाई हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी पांच कथित साधुओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। इसके बाद शुक्रवार को फिर से झिरिया और उड़ेना गांव में बच्चा चोरी के शक में कुछ लोगों की पिटाई हो गई। बताया गया है कि ग्राम झिरिया में एक पति-पत्नी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ कर पिटाई कर दी।

पुलिस जांच में निकले दोनों देवार परिवार के
पुलिस ने जब जांच की तो दोनों पति-पत्नी धमतरी के पास ग्राम भटगांव निवासी देवार परिवार के निकले। इसी तरह ग्राम उड़ेना में भी तीन महिलाओं को बच्चा चोरी करने वाला समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया था। उन्हें भी अर्जुनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। ग्रामीणों को जवानों ने समझाया कि शक हो पुलिस को सूचना दें इस तरह लोगों को पीटना गलत है।
