साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर अजय देवगन और तब्बू की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था। आज भी अक्टूबर के महीने में दृश्यम के डायलॉग्स लोगों की जुवान पर चढ़े रहते हैं। अब एक बार फिर अजय देवगन फैन्स को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने दृश्यम 2 का अनाउंसमेंट किया था, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई थी। अब दृश्यम 2 का फस्र्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें सालगांवकर परिवार एक बार फिर से पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तैयार होता नजर आ रहा है।
दृश्यम 2 के फस्र्ट लुक को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 2 या 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सालगांवकर अपने परिवार के साथ एक बार फिर से आ गया है। इसके साथ ही अजय देवगन ने बताया कि दृश्यम 2 का टीजर 29 सितंबर को जारी होगा। अजय देवगन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि यह फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित होगी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार वह अपने परिवार के साथ फिर से वापस आ रहा है।