बिलासपुर। यहां पर सूधखोरों से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपना एक वीडियो बनाया जिसमें उसने दो सूधखोरों को जिक्र किया जिनके कारण उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा था। युवक का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और दोनों सूधखोर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
तारवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दोमुहानी में रहने वाले टीकम निषाद (35) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इधर परिजनों को मृतक का एक वीडियो मिला जिसे वे उसकी आत्महत्या के पहले का बता रहे हैं। वीडियो में युवक ने मुकेश धीरज और अभिषेक उर्फ भुंडुल धीरज का जिक्र किया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें इन्हीं दोनों का जिक्र है। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों ओरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो में युवक ने बताया तंग आकर कर रहा हूं आत्महत्या
वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि सर रिक्वेस्ट है कि मैं आत्महत्या करना चाह रहा हूं। मुझे दो आदमी प्रताड़ित कर रहे हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहा हूं। वीडियो में युवक कह रहा है कि वही शराब पीने का आदी है और मुकेश धीरज 500 रुपए देकर 10 हजार रुपए वसूलता है। वहीं दीपक धीरज का बेटा भुंडूल एक हजार रुपए का सट्टा खिलाकर 10 हजार रुपए लेता था। युवक ने यह भी बताया कि 6 माह पहले उसने एक लाख रुपए उधार लिए थे जिसके लिए उसे जमीन बेचकर सूदखोरों को 7 लाख 35 हजार देना पड़ा। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही आत्महत्या कर रहा हूं।

इधर इस मामले में तोरवा थाना प्रभारी फैजल शाह ने बताया कि आत्महत्या के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवक ने दो मुकेश धीरज और अभिषेक उर्फ भुंडुल धीरज उधार लेने व उसके एवज में जमीन बेचकर 7 गुना ज्यादा रकम देने की बात कही है। यही नहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों के नाम का जिक्र है। इस अधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।