कोरबा. बर्थ डे पार्टी के नाम पर जिस्मफरोशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बर्थ डे पार्टी में आए दोस्तों को खुश करने के लिए बकायदा लड़कियां बुलाई गई थी। जिस होटल में पार्टी था वहां तीन कमरे में कॉल गर्ल्स के साथ युवक बारी-बारी से रंगरेलियां मना रहे थे। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस जब होटल पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। यह हाईप्रोफाइल पार्टी ऊर्जाधानी कोरबा का है। जहां के दर्री के होटल में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक महिला दलाल, तीन लड़कियां और पार्टी में शामिल तीन लोगों को पकड़ा है। इसमें पार्टी का आयोजक भी शामिल है।
दलाल के साथ पहुंची थी तीन लड़कियां
पुलिस ने बताया कि साडा कालोनी इलाके में स्थित होटल रितुराज सह बार में रविवार की रात एक बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था। तीन कमरे भी बुक कराए गए थे। इसमें शामिल होने के लिए दर्री के अलावा आसपास के क्षेत्रों से युवकों को बुलाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए एक महिला दलाल तीन लड़कियों को लेकर पहुंची थी। पार्टी में शामिल होने वाले गेस्ट को लड़कियां अपना जिस्म परोस रहीं थी।
संदीप ने किया था आयोजन
पुलिस ने बताया कि बर्थ डे पार्टी का आयोजन संदीप अग्रवाल ने किया था। उसने होटल में कमरा आरक्षित कराया था। पार्टी में होने वाले गेस्ट के लिए संदीप के बुलावे पर कोरबा शहर के एक बस्ती मेें रहने वाली महिला दलाल, तीन लड़कियों को जिस्मफरोशी कराने के लिए लेकर पहुंची थी। पकड़ी गई लड़कियां कोरबा के एक कॉलेज में पढ़ाई करती हैं। संदीप अग्रवाल एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। पार्टी के टिकट पर पूर्व में पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। संदीप के साथ आरोपी अमन कुमार और दीपक बारिक को कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया।