भिलाई. दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने रिसाली नगर निगम क्षेत्र में स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 11 वीं, 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने गणित, भौतिक, जीव विज्ञान और रसायन प्रयोगशाला का अवलोकन करते हाई व हायर सेकण्ड्री में अध्यनरत विद्यार्थियों से चर्चा की। आगे की पढ़ाई और कैरियर संबंधी जानकारी देने कैरियर काउंसलिंग करने निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिले के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूल में काउंसलिंग की व्यवस्था लागू की जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन व प्राचार्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुस्तकालय में पुस्तकों को एक साइज के आलमारी में रखने निर्देश दिए।
गंदगी देखकर भड़के कलेक्टर
कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने स्कूल निरीक्षण के बाद कृष्णा टॉकिज रोड व आजाद मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान दुकानों के सामने गंदगी देख व्यापारियों को दोबारा गंदगी न करने की नसीहत देते रिसाली निगम के अधिकारियों को जुर्माना वसूल करने निर्देश दिए। गंदगी फैलाने व दुकान से बाहर सामान को सजा कर रखने पर कृष्णा टॉकिज रोड स्थित भारत ब्रायल से 500, रेडीमेंट गारमेंट स्टोर्स (अट्रेक्टीव) के संचालक रोशन सचदेव से 1000, भिलाई मसाला उद्योग से 500, अमित हार्डवेयर से 500 और महिला सब्जी विक्रेता से 500 जुर्माना वसूल किया गया। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को जब्त किया जाए।