रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधारनी रायपुर में मंगलवार से लीजेंड्स क्रिकेटरों का रोमांच देखने को मिलेगा। मंगलवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में श्रीलंका लीजेंड्स-बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। वहीं शाम 7.30 बजे से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच होगा। सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम भी रायपुर पहुंच गई है। सोमवार को भ्रारत के साथ वेस्टइंडीज की टीम भी रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट से लेकर रिजॉर्ट तक क्रिकेट के सितारों का छत्तीसगढ़िया अंदाज में स्वागत किया गया।
बता दें रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शुरुआती मैच इंदौर, लखनऊ व देहरादून में खेले गए थे। इस सीरीज के सेमी फाइनल में भारत ने पहले ही प्रवेश कर लिया है। वहीं मंगलवार को रायपुर में अंतिम दो लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के नतीजों के बाद सेमीफाइनल की टीमें फाइनल हो जाएंगी। अब इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। दो मैच रद्द होने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने अन्य मुकाबले जीते हैं।
भातर व वेस्टइंडीज की टीमें पहुंची
सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट पर भारत व वेस्टइंडीज की टीमें पहुंची थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर फैन्स की कतार लगी हुई थी। हर कोई अपने चहेते स्टार को देखना चाहता था। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा के साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान फठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, सहित सभी क्रिकेटर रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट से सीधे टीमों को रिसोर्ट ले जाया गया जहां छत्तीसगढ़ अंदाज में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। ऐसे स्वागत से खिलाड़ी भी गदगद हो गए।
श्रीलंका – बांग्लादेश और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच
सीरीज के दौरान मंगलवार को राजधानी के शहीद वीर नारायण सिहं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका लीजेंड्स-बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। इस मैच के बाद शाम 7.30 बजे से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला जाएगा। 27 सितंबर को रायपुर स्टेडियम में यह दोनों मैच फ्री में देख सकेंगे। पहले दिन होने वाले मैचों के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। 28 व 29 सितंबर को सेमीफाइनल व 1 अक्टूबर को फाइनल मैच होंगे जिसमें टिकट लगेगा।