बिलासपुर. अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस इन दिनों सख्ती से रात में पेट्रोलिंग कर रही है। मनचलों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। बिलासपुर के नेहरू चौक व शहर के अन्य चौक चौराहों पर चले अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई लड़कियों को शराब के नशे में झुमते हुए लड़कों के साथ कार में पकड़ा। अभियान के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, डीआईजी पारुल माथुर सहित पूरे पुलिस अमले ने सड़क पर काम्बिंग गश्त करने के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
युवक-युवतियों पर कार्रवाई की
अभियान के दौरान वाहन की जांच में पुलिस को कार में घूमते युवक, युवतियां मिलीं। पुलिस ने जांच किया तो युवक के साथ ही युवतियों को भी नशे में पाया। शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पुलिस ने युवक व युवतियों दोनों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की। सिविल क्षेत्र में तीन व कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती को पुलिस ने शराब के नशे में देर रात घूमने के दौरान पकड़ा।
इन चौकों पर किया चेकिंग
बिलासपुर पुलिस ने देर रात घूमने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सत्यम चौक, राजेंद्र नगर चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, वसंत विहार चौक, कोतवाली चौक, जगमल चौक, मंगला चौक चेक पाइंट बनाया था। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सरकंडा ने महामाया चौक में वाहन क्रमांक यूपी 65 ईसी 4488 की तलाशी के दौरान 5 लाख नगद पाया। पूछताछ में वाहन मालिक अजय पिता राम सिंह (33) निवासी कोनी व 2 अन्य अजय सिंह व नितेश राय से भी देर रात घूमने का कारण पूछा। पुलिस को अकारण घूमने व 5 लाख किस काम के लिए रखे गए थे, इसका जवाब नहीं दे पाए।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 25 पर कार्रवाई
रात्रि गश्त व चेक पाइंट में चलाए गए औचक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों 25 वाहन चालकों पर एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट चालान काटा।