धमतरी। जिले में बुधवार देर शाम बीच सड़क पर पिकअप व बाइक आपस में टकराने के बाद जलने लगे। नजारा देखने वाले भी सकते आ गए। घटना धमतरी-नगरी हाइवे की है जहां हादसे के बाद पिकअप व बाइक जलने लगे। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाते उसकी मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार इस हादसे के बाद फरार हो गए हैं। वाहनों की आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। घटना जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम लगभग 7:30 बजे धमतरी-नगरी हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां के मथुराडीह मोड़ पर पिकअप व बाइक की आमने सामने से भिडंत हो गई। बाइक में एक युवक सवार था जो कि टक्कर लगने से दूर जा गिरा। टक्कर के कारण बाइक पिकअप के सामने फंस गई। पिकअप में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। पिकअप चालक बाइक फंसी होने के बाद भी गाड़ी को दौड़ाने लगा। इस दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और घर्षण से उठी चिंगारी से आग लग गई। पिकअप सवार आग लगने के बाद गाड़ी से उतरकर भाग गए।
देखते ही देखते भड़की आग
दोनों वाहनों में लगी आग देखते ही देखते भड़क गई। कुछ देर में भी ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी थी। मौके पर मौजू लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दोनों वाहन बुरी तरह से जल गए। इधर हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन इससे पहले की युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पिकअप में थे चार लोग सवार
अर्जुनी पुलिस के अनुसार जिस पिकअप के कारण यह हादसा हुआ उसमें चार लोग सवार थे। हादसे के बाद पिटाई के डर से पिकअप सवार चारों लोग भाग गए हैं। फिलहाल चारों की तलाश की जा रही है। हादसे में बाइक बुरी तरह से जल गई जिससे उसका नंबर भी पता नहीं पाया है। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्ती का प्रयास भी किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शव का अभी पीएम भी नहीं कराया गया है।