श्रीकंचनपथ, डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) व ईडी ने टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैम्प चलाने के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े ठिकानों पर रेड मारी है। ईडी व एनआईए ने 11 राज्यों से पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि एनआईए ने पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमएस सलाम और दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित कुल 11 राज्यों में कार्रवाई की है। एनआईए व ईडी को बड़ी संख्या में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी जिसके आधार जांच एजेंसी गुरुवार को एक्शन लिया। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने वालों पर यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां केरल से हुई हैं। एनआईए ने केरल से 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20, आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, मध्य प्रदेश से 4, पुडुच्चेरी से 3 तमिलनाडु से 10, यूपी से 8 और राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के शाहीन बाग और गाजीपुर तथा यूपी के लखनऊ के इंदिरानगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तमिलनाडु के मदुरै, थेनी समेत कई जिलों में एनआईए ने छापेमारी की। एनआईए व ईडी की यह कार्रवाई अलग अलग राज्यों में देर रात शुरू की गई थी।
पीएफआई का भी बयान आया सामने
एनआईए व ईडी की कार्रवाई को लेकर पीएफआई का भी बयान सामने आया है। पीएफआई महासचिव अब्दुल सत्तार ने कहा कि फासीवादी शासन द्वारा विरोध की आवाजों को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इधर NIA ने कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कस दिया है। अब्दुल कादिर पर आरोप है कि व कराटे की आड़ में मुस्लिम युवाओं को दंगों की ट्रेनिंग देता है। इस दौरान हुई गिरफ्तारियों में हथियार भी बरामद हुए हैं और इन हथियारां का इस्तेमाल भी ट्रेनिंग के लिए ही किया जा रहा था। इससे पहले भी एनआईए ने 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर रेड मारी थी।