पत्थलगांव. खराब सड़क से बचने ड्राइवर का शॉर्टकट से बस को ले जाने का फैसला यात्रियों को भारी पड़ गया। पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रही बस खराब सड़क पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई वहीं छह यात्री घायल हो गए। जिनमें से एक ही हालत नाजुक है। घटना बुधवार शाम की है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे की हालत खराब होने के कारण बस का ड्राइवर शॉर्टकट रास्ते से यात्रियों को ले जा रहा था। जिस वक्त बस पलटी वहां से दो युवक बाइक में सवार होकर जा रहे थे। वे भी बस की चपेट में आ गए और दबने से दोनों की मौत हो गई।
आज किया जाएगा मृतकों का अंतिम संस्कार
बस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों का शव निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। शव शिनाख्त होने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। गुरुवार को मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी बस बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने के लिए पत्थलगांव बस स्टैंड से निकली थी। बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे।
कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की हालत बेहद खराब होने के कारण गांव का रास्ता पकड़कर ड्राइवर बस को ले जा रहा था। बस ग्राम गोढ़ीकला के पास पहुंची ही थी कि यहां भी खराब सड़क के कारण बस अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरे खेत में जाकर पलट गई। हादसे में सड़क पर चल रहे बाइक सवार चपेट में आ गए।