बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाली न्यू खुर्सीपार की रहने वाली एक एक्ट्रेस के साथ बिलासपुर के बार में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां के अमिगोस बार में पहुंची एक्ट्रेस का पैर से एक अन्य युवती का पैर टकराया। मना करने पर विवाद हुआ और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बताया जाता है कि इस दौरान युवती ने एक्ट्रेस का चेहरा नाखूनों से नोच लिया। इस मामले में पुलिस ने दो दिन पर अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र का है। न्यू खुर्सीपार भिलाई निवासी सान्या कम्बोज (26) अपने काम से बिलासपुर गई हुई थी। 18 सितंबर की रात वह अपने हुरेन खान के साथ पार्टी करने के लिए लिंक रोड स्थित अमिगोस बार पहुंची। यहां डांस फ्लोर पर सान्या ने नाचना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी की जूती उसके पैर से लगी तो उसने पीछे मुडकर मना किया। बताया जा रहा है इसके बाद दूसरी लड़की ने सान्या से गाली गलौच शुरू कर दी।
दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान लड़की ने अपने नाखून से एक्ट्रेस का चेहरा नोंच दिया। झगड़ा बढ़ता देख बार के कर्मचारी पहुंच गए और किसी तरह दोनों को झगड़ा रोका। इसके बाद सान्या इस मामले में तार बहार थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंची लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। दो दिन तक टालने के बाद इस मामले में एफआईआर की गई। तारबहार पुलिस का कहना है मामले में एपआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।