राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के लिए दो करोड़ रुपए के दान की चारों ओर चर्चा हो रही है। दरअसल प्रदेश में यह पहली बार हुआ है जब किसी व्यक्ति ने इतनी बड़ी रकम दान में दी है। रायपुर के सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के डायरेक्टर कमल सारडा ने राजनांदगांव शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था उदयाचल को ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत 2 करोड़ रुपए की राशि सहयोग के रूप में प्रदान की है। संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को लिखे अपने पत्र में सारडा ने कहा है कि वे उदयाचल के सेवाभावी कार्यक्रमों तथा अंधत्व निवारण अभियान से बहुत प्रभावित हुए हैं। अपनी जन्मभूमि का ऋण उतारने का एक सुनहरा अवसर उन्हें मिला है।
रेटिना केयर के लिए देंगे दान
दान की यह राशि उन्होंने उदयाचल के नवनिर्माणाधीन रेटिना केयर सेंटर के लिए उदयाचल के संस्थापक सदस्य तथा उनके बड़े भाई स्वर्गीय जुगल किशोर सारडा की स्मृति में उनके स्वर्गीय माता पिता रामकिशोर सारडा एवं शकुंतला सारडा के आशीर्वाद स्वरुप उदयाचल को प्रदान कर रहे हैं।
उदयाचल परिवार ने सारडा के उदारमना सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। यह सहयोग संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, उत्तमचंद जैन, चतुर्भुज ठक्कर, अध्यक्ष राजेंद्र बाफना, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, उपाध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन तथा डॉ. नवीन बाफना के सतत एवं सद् प्रयासों से संभव हुआ।