भिलाई. दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी इस्पायर अवार्ड मानक में छत्तीसगढ़ के 30 प्रतिभागियों में से दो छात्रों का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय रोप 60 में सलेक्ट किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत की ओर से नई दिल्ली में इस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता दिल्ली में हुई। राज्य से 30 प्रतिभागियों एवं 7 अधिकारी के साथ गाईड शिक्षक टीम लीडर के साथ दिल्ली पहुंचे । और वहां इनोवेटिव प्रोजेक्ट का शानदार प्रदर्शन किया । इस राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश से कुल 560 प्रतिभागी अपने आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट का प्रदर्शन दिया।

अदिति और हरित का हुआ चयन
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की निर्णायक समिति के सदस्यों ने सभी आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया । पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अंतरिक्ष विभाग एवं परमाणु ऊर्जा विभाग थे। उन्होंने यहां 60 प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से चयनित 60 प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ राज्य से दो प्रतिभागियों अदित सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर को बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर डिस्पोजल कप एंबेडेड मेडिसिनल इम्यूनबूस्टर हर्ब मिक्सर प्रोजेक्ट एवं हरित चंचानी, विच्क्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी दुर्ग को चाइल्ड लॉक एलपीजी सिलेंडर प्रोजेक्ट के लिए चयनीत किया गया।

यह थे टीम में शामिल
इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में अमित घोष, सहायक संचालक डीईओ दुर्ग, अमुजुरी बिश्वनाथ व्याख्याता आस्था विद्या मंदिर दंतेवाडा, पानू हालदार व्याख्याता भारत माता विद्यालय बिलासपुर, एमके राजपूत व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्ग, शुभा वर्मा व्याख्याता शा.उ.मा. विद्यालय पाउवारा दुर्ग, पुष्पा वैद्य व्याख्याता शा.उ.मा. विद्यालय झीट दुर्ग, वैभव साहू सहायक कर्मचारी लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर, उत्तम तबोली ने 30 प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया।
