भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) सहित सेल (SAIL)के कर्मचारियों की बोनस राशि पर एक बार फिर सेल प्रबंधन और यूनियनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। प्रबंधन ने जहां एकमुश्त 22 हजार बोनस देने का प्रस्ताव दिया है तो वहीं यूनियनों ने प्रॉफिट का हवाला देकर पहले 63 हजार रुपए बोनस देने की मांग की है। जिसे प्रबंधन ने ठुकरा दिया है। दोनों पक्षों में दिवाली पूर्व दिए जाने वाले बोनस को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण 24 सितंबर को एक और बैठक रखी गई है।

सात घंटे चली बैठक
सेल परफार्मेंस इनसेंटिव स्कीम की बैठक दिल्ली में सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में पांचों केंद्रीय यूनियनों के दो-दो सदस्य और प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर पर्सनल और डायरेक्टर फाइनेंस शामिल हुए। बोनस पर करीब सात घंटे तक बैठक चली। दोनों पक्षों के बीच चर्चा चलती रही, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। दोनों पक्ष अपने-अपने प्रस्ताव पर अड़े रहे। काफी कहासुनी के बाद यूनियन की तरफ से प्रस्ताव आया कि चार गुणा नहीं तो तीन गुणा यानी 63 हजार रुपए ही बोनस दिया जाए। वहीं प्रबंधन का कहना है कि अगले छिमाही में और विपरीत परिस्थिति होगी। ग्लोबल मार्केट की वजह से ऐसा होने जा रहा है। प्रोडक्टिविटी में 19 प्रतिशत का ग्रोथ है। लिहाजा वह पिछली बार के जितना यानि 21 हजार बोनस ही दे सकते हैं।