बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 21 सितबंर को एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। यह आंदोलन बिलासपुर जीएम दफ्तर में किया जाने वाला है। यह आंदोलन इस बार नागरिक सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता करने वाले हैं। आंदोलने की वजह छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे ट्रेनबंदी को लेकर है। नागरिक सुरक्षा मंच रेलबंदी के विरोध में बुधवार को बिलासपुर में रेलवे जीएम के दफ्तर का घेराव कर रद्द ट्रेनों की बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी। नागरिक सुरक्षा मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रेलवे जोन के GM ऑफिस का घेराव करेंगे।
बता दें बीते कई महीनों ने रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं को प्रभावित किया जा रहा है। यहां पर लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल के दिनों में भी दुर्ग भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, कोरबा से चलने व छत्तीसगढ़ से होकरक गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हैं। रेलवे ट्रेनों को रद्द करने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा जिसके कारण पहले से आरक्षण कराने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
6 माह से जारी है रेलवे की मनमानी
ट्रेनों के कैंसिलेशन की बात करें तो यह सिलसिला मार्च-अप्रैल से शुरू हुआ था। शुरुआत में कोयला परिवहन के नाम पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। लगभग तीन माह तक लोगों को इन ट्रेनों की सुविधा नहीं मिली। इसके बाद इन ट्रेनों को एक एक कर बहाल किया गया। वर्तमान में ट्रैक मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस दौरान मुंबई, हावड़ा, सिकंदराबाद, अहमदाबाद सहित यूपी व बिहार की ट्रेनें भी प्रभावित हैं।