राजनांदगांव. जिले के खैरागढ़ में दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी की सुरक्षा में तैनात पीएसओ के पिस्टल से गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। गोली का खोखा बरामद, किसी को नुकसान नहीं हुआ है। गोली चलने की सूचना से पुलिस दहशत में आ गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।

पीएसओ निलंबित
खैरागढ़ एसपी ने पीएसओ को निलंबन करने की कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को ढाबे में खाना खाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट के बाद गोली चल गई। इसमे शहर के पांच युवकों के साथ पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह का गनमैन भी शामिल है। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर छह आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पहले ढाबा फिर चौक में भिड़े एक दूसरे से
एएसपी नेहा पांडे ने बताया कि शनिवार रात को धमधा मार्ग स्थित प्रियांशु ढाबा में विभा सिंह का गनमेन ईश्वर सिंह, मृणाल सिंह सहित दूसरे गुट के लक्की सोलंकी, देवा राजपूत, विक्की राजपूत और हेमंत रजक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वहां बीच बचाव में मामला शांत हो गया, लेकिन शहर के जय स्तंभ चौक पर फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान गनमैन ईश्वर सिंह ने अपना गन निकाल कर सबको धमकाते वहां से निकल गया।
मामला इसके बाद भी शांत नहीं हुआ और दूसरे पक्ष के चारों लोग जमात पारा पहुंच गए वहां जमकर मारपीट हुई। गन मैन के पिस्टल को छीन कर उसी पर फायर कर दिया गया और जमकर मारपीट हुई। अन्य लोगों के बीच बचाव से मामला शांत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है।