भिलाई। नगर निगम भिलाई के पार्षद व एमआईसी सदस्य चंद्र शेखर गवई को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पार्षद ने सोमवार को सुपेला थाना पहुंचकर धमकी देने वाले कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुपेला पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुपेला थानें में शिकायत दर्ज कराने वाले पार्षद चंद्र शेखर गवई ने बताया कि रविवार रात 10:47 बजे मोबाईल नं. 8871483562 से फोन आया। दूसरी ओर से कॉलर ने गंदी व भद्दी गालियां देते हुए पार्षद व उसके परिवार को घर में घुसकर मारने की धमकी दी। कॉलर ने पार्षद को दौ कौड़ी का भी कहा। उक्त कॉलर द्वारा दो से तीन बार कॉल कर इस तरह की बेहुदगी की गई। पार्षद चंद्रशेखर गवई ने यह भी बताया कि ट्रूकॉलर में कॉल करने वाले का नाम दीपक दिखा रहा है। शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।