न्यूयार्क । अपने नौसेना स्टेशन के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिका ने सभी सैन्य ठिकानों को हाई अलर्ट पर रख दिया है। नॉर्थकॉम के नाम से पहचाने जाने वाले अमेरिका के नॉर्दर्न कमांड ने शनिवार रात को सभी सुरक्षा चेक प्वाइंट पर निगरानी बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की है। यह भी पता चला है कि एफबीआई सऊदी अरब के कुछ सैन्य छात्रों की तलाश में है। पेंसाकोला में हुई गोलीबारी के बाद से ही ये छात्र गायब हैं। इन्हीं के एक साथी 21 साल के मोहम्मद सईद अल शरमानी नौसेना बेस पर फायरिंग करते हुए तीन लोगों को मार दिया था जबकि 12 लोग घायल हो गए थे। बाद में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया था। जांचकर्ताओं ने इस मामले में 10 छात्रों को हिरासत में लिया था। बाद में इस संख्या को घटाकर छह बताया गया। प्रशासन ने इन छात्रों के नंबर का खुलासा नहीं किया है। मगर इनकी तलाश जारी है। यह नहीं बताया गया है कि ये छात्र खतरा पैदा कर सकते हैं या नहीं।
Advertisement