अहमदाबाद. गुजरात सरकार के पूर्व गृहमंत्री विपुल चौधरी को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दूधसागर डेयरी में 800 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनके सीए शैलेश पारिख को भी हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद गुजरात की सियासत गरमा गई है।
पत्नी और बेटे के खिलाफ भी शिकायत
मेहसाणा की दूधसागर डेयरी में हुए घोटाले को लेकर पूर्व गृह मंत्री और उनके सीए के खिलाफ मेहसाणा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। विपुल की पत्नी और बेटे के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विपुल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं विपुल
पूर्व गृह मंत्री चौधरी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन रह चुके हैं। इसे अमूल कहा जाता है। दिसंबर 2020 में अमूल में 14.8 करोड़ के बोनस स्कैम को लेकर भी चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी। उन्हें सेशन कोर्ट से राहत मिल गई थी।