भिलाई। बीती रात जवाहर मार्केट में लगी आग के बाद गुरुवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मार्केट से किसी भी तरह की रैलियों को निकलने से रोकने के लिए मार्केट के दोनों ओर गर्डर लगाने की मांंग की। यही नहीं जिस समिति के कारण प्रकाश गारमेंट्स में आग लगी उस समिति िके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

बता दें बुधवार रात को जवाहर मार्केट स्थित प्रकाश गारमेंट में आग लग गई थी। आग लगने की वजह यहां से निकाली गई विसर्जन रैली थी। वसिर्जन रैली के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी के कारण एक चिंगारी के कारण दुकान में आग लग गई। इस आगजनी में दुकान का सारा सामान जल गया और दुकानदार को काफी नुकसान हुआ। हादसे के बाद से ही व्यापारियों में नाराजगी थी।

जवाहर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुरुमीत वाधवा का कहना है कि रात को दुकान में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। हम हमेशा से मांग करते रहे हैं कि मार्केट के इंटरेंस में गर्डर लगाकर चार पहिया वाहनों को रोका जाए। वहीं मार्केट के बीच किसी भी तरह की रैली को अनुमति न दिया जाए। मांगों को लेकर हमने आज प्रदर्शन किया है। मौके पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को ज्ञापन सौंपा गया है। एसपी ने मांगों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दुकान में लगाए फायर इक्वीपमेंट
जवाहर मार्केट पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव ने बाजार में सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में फायर इक्वीपमेंट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सभी दुकानों में फायर इक्वीपमेंट अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके होने से आगजनी की घटनाओं को रोका जा सकता है। इस दौरान एसपी ने सभी बाजारों में फायर इक्वीपमेंट की जांच का निर्देश भी दिया है। यही नहीं एसपी ने जवाहर मार्केट के व्यापारियों की मांगों पर जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है।