रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए उनके पेंशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह फैसला राज्य शासन ने प्रदेश के पेंशनरों को महंगाई से राहत देने के लिए लिया है। प्रदेशभर के पेंशनरों को अब 1 अगस्त 2022 से सातवां वेतन का 28 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 189 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। शासन ने सातवां वेतनमान के महंगाई राहत में 6 प्रतिशत और छठवां वेतमान में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है।

मिलेगा लाभ
शासन द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी पेंशनरों को 1 मई 2022 से छठवां वेतमान में 174 प्रतिशत और सातवां वेतमान में 22 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत की गई है। इसमें वृद्धि की गई है। राज्य के पेंशन, परिवार पेंशनरों को मंहगाई राहत स्वीकृत की जाए। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 88548 पेंशनर हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी।
