हैदराबाद । वेस्टंडीज के खिलाफ टीम में शामिल युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन करना है। शिवम को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। पंड्या सर्जरी कारण अभी टीम से बाहर हैं। वह इस समय रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिसके कारण ही शिवम को अवसर मिला है। ऑलराउंडर शिवम ने अभी तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जो सभी बांग्लादेश के खिलाफ थे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट था। यह पूछने पर कि क्या वह हार्दिक को टीम से बाहर करने की कोशिश में हैं तो शिवम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हार्दिक को हटाने का मौका है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे मौका मिला है और मैं अपने देश के लिए अच्छा करने का प्रयास करूंगा। मुझे अपने देश के लिए काम करना है और मैं इसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा।’
शिवम मुख्यत: गेंदबाजी ऑलराउंडर है, हालांकि वह बड़े शॉट खेल लेते हैं इसी कारण उन्हें टीम में जगह मिल पायी है। अब वह शुक्रवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरु हो रहे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। अभी तक खेले तीन मैचों में उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन नहीं दिखाया, वह बांग्लादेश के खिलाफ बस एक बार तीन विकेट ही ले पाए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली और टीम प्रबंधन का सहयोग प्राप्त है। उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरा उत्साह बढ़ा रहा है। कप्तान और टीम प्रबंधन से काफी सहयोग मिल रहा है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए ड्रेसिंग रूम में मैं खुश और रिलैक्स महसूस करता हूं।’