बालोद। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परसोदा में छात्र-छात्राओं को अंडा के स्थान पर चिकि मुंगफली पट्टी का वितरण किया गया, ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परसोदा द्वारा प्रस्ताव पारित कर शाला में अंडे के वितरण पर रोक लगाई थी, जिसके चलते यह शाला शुर्खियो पर आ गई थी, जिला प्रशासन द्वारा शाला का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया था जिसके पश्चात् आज जिला प्रशासन द्वारा शाला के समस्त बच्चो हेतु अंडे के स्थान पर चिकिमुंगफली पट्टी, उपलब्ध कराई गई। जिसे पा कर बच्चे हर्षित हो उठे। जिला प्रशासन के ईस कदम को शाला में उपस्थित ग्रामीणों एवं शाला प्रबंध समिति के सदस्यों ने भी खूब सराहा।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)