प्रतिबंधित के बाद भी पानी पाउच बेचने के कारण 2000 रु0 जुर्माना
दुर्ग। स्टेशनपारा वार्ड 22 तितुरडीह क्षेत्र में प्रतिबंध के बाद भी पानी पाउच का विक्रय करते पाये जाने पर आज नगर पालिक निगम दुर्ग स्वास्थ्य विभाग अमला ने ओम सांई सर्विस सेंटर में छापा मार कर 53 बोरी पानी पाउच जप्त कर 2000 रु0 जुर्माना किया गया । इसके साथ ही निगम अमले ने विभिन्न 10 दुकानों में गंदगी करने और पानी पाउच विक्रय किये जाने पर कुल 7500 रु0 की जुर्माना लेकर दोबारा गंदगी करने और पानी पाउच बेचते पाये जाने पर दुकान सील करने की चेतावनी दिया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, सुरेश भारती, संतोष भट्ट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर में शासन के निर्देशानुसार प्रतिबंधित झिल्ली, पॉलिथीन, पानी पाउच और डिस्पोजल आदि बंद कर दिया गया है बावजूद कुछ लोगों द्वारा डिस्पोजल और पानी पाउच का विक्रय किया जा रहा है। इसकी सूचना शिकायत के बाद आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अमला ने तितुरडीह स्टेशन पारा वार्ड में स्थित ओम सांई सर्विस सेंटर द्वार पानी पाउच थोक में बेचे जाने की सूचना पर छापा मारा गया। जहॉ से 55 बोरी पानी पाउच जप्त कर 2000 रु0 जुर्माना लिया गया और चेतावनी दी गई दोबारा विक्रय करते पाये जाने पर हमेशा के लिए दुकान सील कर दिया जाएगा। इसी प्रकार निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर गंदगी और पानी पाउच विक्रय पर कार्यवाही करते हुये 7500 रु0 जुर्माना वसूल किये। गंदगी करने के कारण राजेश जलाराम मेडिकल स्टोर से 200 रु0, न्यू व्हेरायटी बेग हाउस इंदिर मार्केट 1000 रु0, विजय अग्रवाल विजय स्पोर्टस 500 रु0, दीप इलेक्ट्रीकल 1000 रु0, कचरा और गंदगी करने कारण जुर्माना लिया गया है इसी प्रकार जे डी लाखे होटल 300 रु0, रवि तांडी होटल से 500 रु0, तितुरडीह शराब भट्टी से 1000 रु0, चाण्डेलवाल किराना स्टोर्स से 1000 रु0 जुर्माना लेकर पानी पाउच जप्त किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने आम नागरिकों से अनुरोध कर कहा है कि आपके वार्ड मोहल्ले क्षेत्र में किसी भी फुटकर दुकानदार, पान ठेला, किराना दुकान, आदि में झिल्ली, पन्नी, पॉलिथीन, डिस्पोजल, पानी पाउच यदि विक्रय किया जाता है तथा कचरा और गंदगी की जाती है तो तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मो0 नंबर 9340874859 में संपर्क कर सूचित करें। उन्होंने कहा आप भी शहर की सुन्दरता और स्वच्छता में नगर निगम को सहयोग कर अपना योगदान दे सकते हैं।
०००००००००००००००००