गोवा. गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पार्टी के आठ विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल बोबो समेत आठ विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। गोवा कांग्रेस के विधायक दल ने बैठक की और बीजेपी में विलय होने का संकल्प पारित किया। इससे पहले, बीजेपी गोवा के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने इसका दावा किया था, उन्होंने कहा, कांग्रेस के 8 विधायक जल्द बीजेपी में शामिल होंगे।
भाजपा ने पहले ही कर दिया था दावा
दरअसल, गोवा में 40 विधानसभा सीटें है और इस साल फरवरी महीने में चुनाव हुए थे। राज्य में बीजेपी गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। जिनमें से अब बीजेपी ने दावा करते हुए ये कह दिया है कि 11 में से 8 बीजेपी में शामिल होंगे। इनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमनोकर, एलेक्जियो सिक्वेरा, रुडॉल्फ फर्नान्डिस के नाम शामिल हो सकते हैं।
राहुल गांधी कर रहे भारत जोड़ो यात्रा
