भिलाई. सर पल्स बिजली उत्पादन वाले राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आम लोगों के लिए बिजली महंगी हो गई है। बिजली बनाने के लिए हो रहे विदेशी कोयला के उपयोग से छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। बिजली की दर में प्रति यूनिट 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, एनटीपीसी की ओर से आयातित कोयले के प्रयोग के कारण प्रति माह लगभग 120 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इसकी भरपाई के लिए उपभोक्ताओं पर लगभग 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से वीसीएस चार्जेस अधिरोपित हो रहा है।
सीएम ने जताई थी बिजली महंगी होने की आशंका
जनवरी से मार्च तक एनटीपीसी संयंत्रों से क्रय की जा रही विद्युत की केवल उर्जा प्रभार की औसत दर 1.97 रुपए प्रति यूनिट थी, जो जून से अगस्त के मध्य औसत 2.78 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। इस प्रकार 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोयला आयात करने का जब फैसला लिया था, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली महंगी होने की आशंका पहले ही जताई थी।