भिलाई. सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में बहे मैकेनिकल इंजीनियर की तीन दिन बाद लाश ग्राम डूंडहेरा में मंगलवार सुबह मिली है। एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्च अभियान चलाकर मृत युवक के शव को डूंडहेरा नहर से आखिरकार ढूंढ निकाला। उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे ने बताया कि मृत युवक नवजोत सिंह पिता जोगिन्द्र सिंह उम्र 28 साल कुरूद का रहने वाला है। वह अपने दो दोस्तों आकाश सिंह और मनीष पांचाल के साथ बाइक से घूमने निकला था। तीनों मरोदा होते हुए उतई आए, वहां होटल से खाने का सामान लेकर नहर किराने खोपली में पहुंचे। तीनों बाइक खड़ी कर नहर में टहलने लगे। इसी दौरान बारिश होने लगी।
सेल्फी लेते हुए फोन गिर गया नहर में
दोनों दोस्तों बारिश से बचने के लिए पास में बने गोठान की शेड की ओर चले गए। दोनों ने नवजोत को भी साथ चलने के लिए कहा तब उसने कहा कि पानी के साथ एक सेल्फी लेकर आता हूं। थोड़ी देर बाद नवजोत ने आवाज लगाया कि उसका फोन पानी में गिर गया। तब आकाश और मनीष पांचाल नहर के उपर आए तो नवजोत सिंह पानी के अंदर था। चंद सेकंड में वह नहर में बहने लगा। आकाश और मनीष ने आस-पास वालों को मदद के लिए आवाज लगाया। पास में काम करने वाले 4- 5 लोग नहर में कूदे। काफी तलाश किए पर नवजोत का पता नहीं चला। जिसके बाद मनीष पांचाल और आकाश सिंह ने डॉयल 112 में इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि नवजोत मैकेनिकल इंजीनियर था। निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। एसडीआरएफ की टीम बीते दो दिन से नवजोत की तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह युवक का शव नहर के पानी में मिला है। इसकी सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है।