भिलाई. तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक महिला सरपंच और उनके पति की मौत हो गई। घटना नगपुरा छिरहा के बीच की है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत चरगंवा की सरपंच धरमिन निषाद (35 वर्ष) अपने पति कौशल निषाद (40 वर्ष) के साथ सरपंच संघ के महाधरना में शामिल होने रायपुर गई थी। वहां से लौटते वक्त दोनों बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच नगपुरा छिरहा के बीच पिकअप वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई।
सरपंचों ने किया प्रदर्शन
रविवार को दोनों मृतकों की बॉडी पीएम के बाद गांव रवाना किया गया। इस बीच नवागढ़ ब्लाक बेमेतरा ब्लाक सहित आसपास के जिले के सरपंच व पदाधिकारी नवागढ़ मुख्य चौक आकर शव वाहन रोककर मृतकों को पचास-पचास लाख , एक को सरकारी सेवा व तीनों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सरपंच संघ के मुंगेली से आए एक पदाधिकारी ने कहा कि यूपी में किसान की मौत पर घडिय़ाली आंसू बहाने वाले मुख्यमंत्री ने जितनी राशि दी कम से कम उतनी राशि सरपंच परिवार को दे।
चार-चार लाख देने की घोषणा
नवागढ़ मुख्य चौक के चक्काजाम स्थल पर संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे पहुंचे । उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख दिलाने का भरोसा दिया है। इसके बाद पुलिस फोर्स ने दोनों शव को गांव रवाना किया। नवागढ़ टीआई अजय सिन्हा ने बताया कि सरपंच दंपती को टक्कर मारने वाला चालक हिरासत में है। पिकअप जब्त कर लिया है। अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
पूर्व मंत्री भी हुए चक्काजाम में शामिल