भिलाई. दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त के घर में लाखों की चोरी कर ली। पुलिस ने कोसानगर दीक्षित कॉलोनी में एक घर में हुई पांच लाख की चोरी की वारदात को सुलझा लिया है। आरोपी उनके करीबी दोस्त ही निकले। सोमवार को चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी संजय धु्रव ने बताया कि 11 सितंबर को प्रार्थी ने सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर से लाखों के गहने चोरी हो गए हैं। उसकी पत्नी तीजा गई थी। इस दौरान उसने अपने गहनें अलमारी में रखे थे लेकिन अब वो गहनें गायब है। पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच। इस दौरान प्रार्थी के दो दोस्तों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।
पुलिस ने दिखाई सख्ती तब स्वीकार किया जुर्म
पुलिस ने इन दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो दोनों आरोपी चोरी करने से मुकर गए जब सख्ती दिखाई गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। सुपेला टीआई दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी दोस्त सचिन फुले और स्वलिंग फुले उर्फ चारू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई संपत्ति सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत 5,10,000 रूपए बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में सुपेला थाना के सउनि राजेश सिंह, रजनीकांत दीवान, प्रआर संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल का विशेष योगदान रहा।