*भिलाई. बदमाशों और अपराधियों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले रामेश्वर को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया रामेश्वर ने रविवार किसान ट्रेफिक टावर सुपेला के पास दाबेली का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में बदमाशो व अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी का नतीजा है कि अपराध घटित होने के चंद घंटे में ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। दाबेली बेचने वाले पर आरोपी रामेश्वर भिण्ड निवासी हाल पांच रास्ता सुपेला के द्वारा धारदार चाकू के वार से घायल कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लगातार अपराधिक तत्वो पर शिकंजा कस्ते हुए आरोपी रामेश्वर को उसके धारदार हथियार चाकू के साथ सोमवार को को धर-दबोचा और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बदमाशों के लिए चेतावनी
सुपेला पुलिस के द्वारा आये दिन किये जा रहे अपराधिक तत्वो के द्वारा अपराधो पर कड़ाई से निपटते हुए अपराधिक तत्वो को संदेश दिया गया है कि अपने हरकतो से बाज आवें और समाज की आम धारा में जुड़कर अच्छे नागरिक बनें नही तो आगे और भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा। सुपेला पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास करते हुए विगत दिनो में चाकूबाजो पर अधिक से अधिक आर्म्स एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।