अभिनेता रणबीर कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर ने करीब चाल साल के लंबे ब्रेक के बाद इस साल फिल्म ‘शमशेरा से कमबैक किया। हालांकि, यह फिल्म चली नहीं। इसके बाद रणबीर की नजरें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पर थीं जो आखिर रिलीज हो गई है। ‘शमशेरा के मुकाबले इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रणबीर कपूर ने अपने करीब 15 वर्ष के फिल्मी करियर में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से अलग वह अपने स्टाइल और लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि रणबीर कपूर काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं।
इस फिल्म में किया था काम
रणबीर कपूर इंडस्ट्री के डिमांडिंग स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। यही वजह है कि वह फिल्मों के लिए तगड़ी फीस वसूलते हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड के रसूखदार कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जो नाम और रईसी दोनों में आगे है। रणबीर कपूर आज भले ही एक फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस लेते हैं, मगर एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें पहली कमाई के रूप में सिर्फ 250 रूपये मिले थे। एक बातचीत में खुद रणबीर ने इसका खुलासा किया था। रणबीर के मुताबिक, ‘वर्ष 1996 में आई फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ से उन्हें 250 रुपये मिले थे। इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने एडी यानी असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके पापा ऋषि कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थी।
मां से लेते हैं पॉकेटमनी
रणबीर कपूर की पहली कमाई देखकर नीतू कपूर काफी भावुक हो गईं थीं। दरअसल, रणबीर कपूर ने काफी फिल्मी स्टाइल में अपनी पहली फीस मां के हाथों में दी थी। रणबीर को जब पहली कमाई के रूप में 250 रुपये मिले थे तो इसे उन्होंने अपनी मां नीतू के पैरों के पास रख दिया था। रणबीर ने एक इंटरव्यू बताया था कि यह देखकर उनकी मां अपने आंसू नहीं रोक सकीं। रणबीर के लिए वह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। रिपोट्र्स की मानें तो रणबीर कपूर आज भी अपनी मां से हर हफ्ते 1500 रुपये की पॉकेट मनी लेते है।
इतनी है रणबीर की फीस
हालांकि, आज रणबीर कपूर ने खुद इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमा लिया है। वह काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। रणबीर कपूर के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो इस घर को रणबीर ने वर्ष 2016 में 35 करोड़ रुपये में खरीदा था। रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो ऋषि कपूर के गुजरने के समय उनकी कुल संपत्ति 256 करोड़ रुपये थी। इसमें उनकी महंगी हवेली कृष्णा राज, लग्जरी कार कलेक्शन और अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं। रणबीर कपूर संपत्ति के मामले में काफी अमीर हैं। रिपोट्र्स की मानें तो उनकी कुल नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर है यानी रणबीर कपूर 359 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसके साथ रणबीर कपूर वर्तमान में इंडस्ट्री के दिग्गज और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में भी शामिल है। रणबीर की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में, ब्रांड प्रमोशन, एंडोर्समेंट आदि है। रिपोट्र्स की मानें तो रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से रणबीर कपूर 5 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं।
कार और जूतों के हैं शौकीन
रणबीर कपूर के पास कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। वर्ष 2017 में रणबीर कपूर की गाडिय़ों के कलेक्शन में रेंज रोवर की एसयूवी को शामिल किया था, जिसकी कीमत 2.26 करोड़ रुपये थी। उनके पास मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी भी है, जिसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये है। एक्टर की लग्जरी कारों के काफिले में ऑडी आर8 भी शामिल है, जो 2.72 करोड़ की है। कुल मिलाकर रणबीर ने अपनी कारों पर 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किया है। रणबीर के पास लग्जरी के नाम पर यूं तो कई महंगी और बेहतरीन चीजें है। मगर इन सब के बीच स्नीकर्स जूतें एक ऐसी चीज है, जिसके लिए रणबीर काफी दीवाने हैं। 2018 में रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जब भी स्नीकर्स खरीदते है तो हमेशा एक तरह के दो जोड़ी स्नीकर्स लेते है। ऐसा वो इसलिए करते है ताकि एक जोड़ी को पहन के रॉक कर सके और दूसरे को घर के कलेक्शन में स्टॉक कर सके।