भिलाई. बैंक से पैसा निकालकर आ रहे बुजुर्ग को चाकू दिखाकर एक लाख तीस हजार रुपए की लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लूट के महज 24 घंटे के अंदर उतई पुलिस ने आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्र्राम मर्रा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग उमेंद्र कुर्रे भिलाई के इलाहाबाद बैंक से पैसा निकालकार गुरुवार को वापस गांव लौट रहे थे। इसी बीच बाइक से आए दो युवक चाकू दिखाकर नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने इसकी सूचना उतई थाने में दी। उतई पुलिस ने जब बुजुर्ग से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बैंक में एक युवक ने उनकी पैसे निकालने में मदद की थी।
सहयोगी निकला मास्टर माइंड
बुजुर्ग के बयान के आधार पर पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने में सहयोग करने वाले युवक सुपेला निवासी युवराज से पूछताछ की। पहले तो युवक मुकर गया बाद में सख्ती दिखाने पर उसने अपने दो सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1,18,000 घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भे दिया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
युवराज साहू पिता स्व. हुकुम राम साहू, उम्र 30 साल निवासी सुपेला।
सोमल राजू पिता स्व. कोरमन्ना उम्र 27 साल निवासी खुर्सीपार
गोलू उर्फ खिरोमणी पिता राजु उम्र 28 साल निवासी पुरैना
हिमालय बाघ, पिता पीची लाल बाघ उम्र 24 साल निवासी जी केबिन चरौदा
महेश महतो उर्फ लखन पिता जुगेश्वर महतो उम्र 32 साल निवासी जी केबीन चरौदा
इन्होंने पकड़ा आरोपियों को
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक के.एल. गौर, उप निरीक्षक श्यामसिंह नेताम, सउनि शरीफुद्दीन शेख, सउनि राजकुमार देशमुख, सउनि अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चैहान, दुष्यंत लहरे, आकाश तिवारी, विक्रान्त यादव एवं राजकुमार चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा हैं।