बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपनी अदाकारी और फिटनेस के दम पर लाखों का दिल जीतने वाले अक्षय कुमार को इस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एक दौर था जब उन्हें हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। साल 1991 में बॉलीवुड में फिल्म ‘सौगंध से डेब्यू करने वाले अक्षय को उस समय जरा अंदाजा नहीं होगा कि वह आगे चलकर लाखों-करोड़ों लोगों के पसंदीदा सितारों में शुमार होंगे। अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में अक्षय ने बॉलीवुड को लगभग 136 फिल्मों से नवाजा है, जिनमें से कुछ टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्ट रहीं, तो कई हिट का तमगा पाने के लिए तरसती रहीं। लेकिन अक्षय हमेशा से ही सिनेप्रेमियों के लिए सुपस्टार रहे हैं और आज यानी 9 सितंबर को लोगों का यही पसंदीदा सितारा अपना 55वां जन्मदिन मना रहा है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत से अभिनेता ने हर साल कितनी फिल्में की हैं और कौन से साल में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा और सबसे कम रहा…
इस साल की सबसे ज्यादा फिल्में
साल 1994 अक्षय के करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस साल अभिनेता ने पूरी 11 फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया था, जिनमें से पांच मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। इस साल अक्षय एलान, ये दिल लगी, जय किशन, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इक्के पे इक्का, अमानत, सुहाग, जख्मी दिल, जालिम और हम हैं बेमिसाल में काम करते नजर आए थे। पांच फिल्में हिट होने के साथ ही साल 1994 में अक्षय की छह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी भी थीं। इनमें जय किशन, इक्के पे इक्का, अमानत, जख्मी दिल, जालिम और हम हैं बेमिसाल जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
2020 में की अपनी करियर की सबसे कम फिल्म
अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में अक्षय ने ढेरों फिल्मों में काम किया है। सिनेमा के पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाले अक्षय कुमार ने अपने पूरे फिल्मी करियर में सबसे कम फिल्मे साल 2020 में कीं। जी हां, इस साल अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी और वो भी ओटीटी पर। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘लक्ष्मी की और इस फिल्म को भी समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक के निगेटिव रिव्यू मिले थे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। ऐसा इस कारण से हुआ क्योंकि 2020 में भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण फैला हुआ था, जिसके कारण फिल्मों की शूटिंग तो छोडि़ए घरों से बाहर जाना तक पाबंदित था।
लगातार फ्लॉप के बाद इन फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे अक्षय
अक्षय कुमार की रिलीज हुई पिछली चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो चुकी हैं। चाहे इसमें मेगा बजट में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज हो या फिर ‘बच्चन पांडे सभी को दर्शकों ने सिरे से नाकार दिया। लेकिन फिर भी अक्षय ने दर्शकों का मनोरंजन करना बंद नहीं किया। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘कठपुतली के बाद अब अक्षय इस साल दीवाली के मौके पर अपनी फिल्म ‘राम सेतू लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड से होने वाली है। अब देखना यह होगा दर्शक ‘राम सेतू को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।