भिलाई. एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को भिलाई और सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीडि़त व्यक्ति ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी नीलकमल सोनी हल्का नंबर 13/18 कोहका भिलाई ने 6,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। जिसकी शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 6,000 रुपए देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर गुरुवार को आरोपी पटवारी नीलकमल सोनी को 6,000 रुपए लेते पटवारी कार्यालय जामुल से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

15 हजार मांगा था रिश्वत
एक अन्य पीडि़त ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि विद्यालय के वर्ष 2021-22के मान्यता के नवीनीकरण हेतु जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो वर्तमान में लंबित है। इस संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में पदस्थ जुगेश्वर प्रसाद, सहायक ग्रेड-2 ने 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत सत्यापन होने पर आरोपी जुगेश्वर प्रसाद, सहायक ग्रेड-2 पिता स्व. सुदनराम उम्र 48 वर्ष को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जिला कार्यालय के बुक डिपो से पकड़ा गया।

इन्होंने की कार्रवाई
ईओडब्ल्यू, एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच शेख के निर्देशन में पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू, एसीबी के नेतृत्व तथा अमृता सोरी धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट अंबिकापुर, एसीबी रायपुर की टीम ने कार्रवाई कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी ने
