भिलाई. जिला चिकित्सालय के मातृत्व व शिशु वार्ड में नीतू यादव नामक गर्भवती महिला के गर्भाशय से 2 किलोग्राम के ट्यूमर को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला। मरीज जलेबी चौक की निवासी है, डिलीवरी के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला भिलाई में अपना रेगुलर चेकअप करा रही थी। जहां सोनोग्राफी जांच के बाद उनके गर्भाशय में ट्यूमर डायग्नोज किया गया। वहां से जिला अस्पताल दुर्ग के मातृत्व शिशु वार्ड में रिफर किया गया। दुर्ग में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता पाण्डे ने जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। 8 सदस्यों वाली चिकित्सकीय दल का गठन किया गया।
टीम में ये डॉक्टर थे शामिल
डॉ. ममता पाण्डे ने बताया कि ट्यूमर की आकृति बड़े होने के कारण मां और बच्चें दोनों को क्षति से बचाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। डॉक्टरों की दक्ष टीम ने इस 2 किलो के ट्यूमर को निकालकर, सिजेरियन डिलीवरी को अंजाम दिया। वर्तमान में मां और नवजात दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। टीम में डॉ. विनिता धु्रव, डॉ. अर्चना, वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ. पूजा, स्टॉफ नर्स सीमा, कीर्ति, ममता शर्मा, शोभना कुमार शामिल थे।
