रायपुर. छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में शराब और स्टील कारोबारियों के घर और ऑफिस से अधिकारियों ने लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की नकदी और ज्वेलरी बरामद किया है। आयकर अन्वेषण विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और खरसिया स्थित शराब कारोबारी, स्टील, ठेकेदारों और उनके सीए के 30 ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें रायपुर स्थित 18, रायगढ़ में 8, खरसिंया में 1 और बिलासपुर में 3 ठिकानें शामिल हैं।
दो सौ से ज्यादा अधिकारी रहे रेड में शामिल
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में कारोबारियों के ठिकानों से 3 करोड़ नगदी, लाखों रुपए की ज्वेलरी और करोड़ों रुपए के बोगस लेनदेन के दस्तावेज, प्रापर्टी, निवेश और फैक्ट्री खरीदी से संबंधित दस्तावेज मिले है। रायपुर में सुबह छह बजे आयकर विभाग की टीम ने रायपुर में चौबेकालोनी, भैंसथान, सिविल लाइन, उरला, सिलतरा, विधानसभा रोड स्थित घर, फैक्ट्री और दफ्तर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। इन सभी के घर, दफ्तर और फैक्ट्री में जांच चल रही है। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 200 सदस्यीय संयुक्त टीम शामिल हैं।
करोड़ों का किया निवेश
शराब कारोबारी द्वारा प्रापर्टी में पिछले काफी समय से निवेश किया जा रहा था। वहीं स्टील कारोबारी द्वारा उरला में दो स्टील एवं आयरन फैक्ट्री दो वर्ष पहले खरीदी गई थी। इस समय दोनों ही फैक्ट्री में जमकर प्रोडक्शन हो रहा है। बताया जाता है कि स्टील एवं आयरन के साथ ही शराब कारोबारी द्वारा दूसरे राज्यों में भी निवेश किया गया है। कोरोनाकाल में जहां पूरे देश में कारोबारी गतिविधियां थम गई थीं। वहीं शराब और स्टील कारोबारियों द्वारा करोड़ों रुपए के प्रोडक्शन के साथ ही लेनदेन भी किया जा रहा था।IT