भिलाई. कबीरधाम जिले में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती से 57 किलो 4 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति-पत्नी ओडि़सा के मलकानगिरी के रहने वाले हैं। जिनका नाम बाबूराम खारा पिता हरिहर खारा एवं ललिता खारा पति बाबूराम खारा दोनों निवासी ग्राम नायकागुढ़ा थाना मलकानगिरी के हैं।
बोरी में भरकर ले जा रहे थे एमपी
आरोपी पति-पत्नी बस से गांजा लेकर कवर्धा तक पहुंचे थे। वे आगे भी यात्री बस से सफर कर गांजा जबलपुर मध्यप्रदेश ले जाने के फिराक में थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। कवर्धा कोतवाली पुलिस ने बस स्टैण्ड परिसर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दंपती पुलिस को चकमा देने के लिए यात्री बस से गांजे का परिवहन करने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस बस स्टैण्ड कवर्धा के यात्री प्रतिक्षालय में पहुंची। जहां एक महिला और एक पुरुष अपने साथ 2 सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बस का इंतजार करते हुए बैठे हैं।
