रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को छह दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच गए हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन से कड़ी सुरक्षा के बीच पंडरी स्थित आरएसएस के प्रदेश मुख्यालय जागृति मंडल पहुंचे। शाम तक आरएसएस के सभी केंद्रीय पदाधिकारी भी रायपुर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक 7 से 9 सितंबर तक यानी तीन दिन तक वे सेंट्रल गवर्निंग बॉडी की बैठक लेंगे।

गोपनीय बैठक में शामिल होंगे पदाधिकारी
संघ प्रमुख भागवत 10 सितंबर को प्रेस से रूबरू होंगे। इसके बाद 10 से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक एयरपोर्ट के सामने जैनम पैलेस में रखी गई है। इस बैठक में देशभर से आरएसएस (RSS) के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के करीब 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है। यहां एक बार प्रवेश करने के बाद तीन बाद ही पदाधिकारी वहां से बाहर निकल पाएंगे। इधर संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ दौरे से सियासी हलचल भी बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है।
