रायपुर. छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की शुरुआत 12 सितंबर से होगी। तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) में काउंसिलिंग समिति की बैठक हुई, जिसमें काउंसिलिंग की तिथियों पर निर्णय लिया गया। काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी इस बार भी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी यानी चिप्स को ही दी गई है। काउंसिलिंग की शुरुआत लेटरल एंट्री से होगी, जबकि एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स 14 सितंबर से शुरू कराने की योजना है।
निजी यूनिवर्सिटी भी होंगे काउंसलिंग में शामिल
प्रदेश में इंजीरियरिंग की कुल 11,291 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। काउंसलिंग के लिए नियम में इस साल कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। 15 फीसदी मैनेजमेंट कोटा, 15 फीसदी जेईई व शेष राज्य की सीटों हिसाब से विभाजित होंगी। पहले तक प्रदेश के निजी तकनीकी विश्वविद्यालय अपने स्तर पर विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया करते थे। अब डीईटी इनको भी काउंसिलिंग में शामिल करेगा।