रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक मंगलवार को सीएम हाउस में होगी। बैठक में धान खरीदी की तैयारी सहित बस्तर संभाग में बने बाढ़ के हालात पर चर्चा होगी। इसके अलावा चर्चा है कि कुछ शासकीय योजनाओं का विस्तार किया जा सकता है। दरअसल, राज्य सरकार गोबर खरीदी की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ताकि इसका सीधा लाभ गौठान संचालित कर रही महिलाओं और किसानों को मिल सके।
कृषि मंत्री ने दिए थे संकेत
बता दें कि पिछले दिनों में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस बात के संकेत भी दिए थे। माना जा रहा है कि बैठक में गोबर खरीदी की कीमत बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सूखे के हालात पर बनी स्थिति सहित कई अहम बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। वहीं हड़ताली कर्मियों की नजर भी कैबिनेट की इस अहम बैठक पर टिकी हुई है।