भिलाई. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र की है। गिधपुरी थाना क्षेत्र ग्राम साहड़ा निवासी बाइक चालक हरिवंश शर्मा (70 वर्ष) अपनी पत्नी रुक्मणी देवी शर्मा के साथ बाइक से पलारी से काम निपटाकर अपने घर साहड़ा जा रहे थे। उधर, रायपुर की ओर से पलारी आ रही बाइक के चालक जोगी राम नेताम (68 वर्ष) निवासी रवान थाना बलौदाबाजार से कुकदा खुटे राईस मिल के सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
मौके पर हो गई मौत
सोमवार सुबह हुई दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौकै पर ही बाइक चालक हरिवंश शर्मा और जोगीराम नेताम की मौत हो गई। वहीं महिला रुक्मणी देवी घायल हो गई। राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी पहुंचाया गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में मरने वाले के घरों में मातम पसरा हुआ है।