भिलाई। अपने कान्हा को रिझाने महिलाएं राधा बनकर पहुंची। हर कोई राधा की तरह सजसंवर कर पहुंची। किसी ने बरसाने की राधा का रूप धरा तो कोई किशोरी बनकर आई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना ने राधाष्टमी के मौके पर मैं हु राधा प्रतियोगिता का आयोजन किया। महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 में में हुए इस कार्यक्रम में क्षत्रिय वीरांगनाएं राधा के ड्रेसअप में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यह रही विजेता
मैं हूं राधा प्रतियोगता में जिलाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर विजेता रही। वहीं मंत्री ममता शाही एवं प्रभारी दिव्या सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किरण सिंह, दुर्ग भिलाई की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, सचिव शशिकला सिंह, सहसचिव सविता सिंह, महामंत्री नीलम सिंह, प्रसार मंत्री आरती सिंह, संगठन मंत्री श्वेता सिंह प्रभा सिंह, संजय सिंह, अन्नपूर्णा सिंह , बबिता सिंह एवं अन्य वीरांगनाएं मौजूद थी।