रायपुर। पर्यावरण के प्रति बच्चों, युवाओं को जागरूक करने के लिए आठ वर्षीय आदित्य राजे ने अपनी सोसाइटी सफायर ग्रीन में 201 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। पिछले वर्ष 101 छायादार पौधे लगाए थे। अपनी सोसाइटी के लोगों को फलदार पौधे पीपल, नीम, आम का वितरण किया। अपने निवास पर प्रेसवार्ता में बताया कि वे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से भी पौधारोपण करने की अपील करते हैंं कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर वे 201 पौधों का वितरण करेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना काल में दो साल पहले केवल छह की उम्र में अपना गुल्लक फोड़कर और अपने दादा-दादी तथा माता-पिता से पैसे लेकर मदद की थी। भूखों को भोजन कराने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में भी सम्मान मिल चुका है। पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डॉ. देवेंद्र नायक ने भी कार्यों को सराहा है।




