जयपुर। देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी ने साबरमती आश्रम से राजघाट तक आजादी गौरव यात्रा निकाली है। ये यात्रा शुक्रवार को राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंची, जहां सीएम गहलोत ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते समय जमकर भाजपा पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व अवश्य है लेकिन मेरा हिंदू धर्म न तो असहिष्णु है और न बहिष्कारवादी। हम सब हिंदू हैं पर हमारा धर्म सिखाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करें। यही सोच हम सब रखकर एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी।
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुन: अपील करता हूं कि देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए आप राष्ट्र के नाम संदेश दें और धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करें।
उपद्रवी तत्व उकसाते रहे तो देश छोटे मुद्दों में उलझ जाएगा
सीएम ने कहा कि बिना शांति के विकास संभव नहीं है लेकिन कभी खाने को लेकर, पहनावे को लेकर तो कभी धार्मिक परंपराओं को लेकर यदि देश के लोग आपस में लड़ते रहेंगे और कुछ उपद्रवी तत्व उन्हें उकसाते रहेंगे तो ये देश इन छोटे मुद्दों में उलझा रह जाएगा और आगे कैसे बढ़ेगा? प्रधानमंत्री जी को देश की जनता से शांति की अपील कर देश के खराब होते माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर देश के नागरिकों में आपस में मनभेद होगा तो वह देश के अच्छे भविष्य के लिए उचित नहीं होगा।
शिवराज योगीजी से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के अंदर हालात बेहद चिंताजनक है। आज संविधान की धज्जियां उड़ रही है। आम नागरिक डरा हुआ कि पता नहीं कल क्या होगा। सीएम ने खरगौन में दंगा आरोपियों के घर गिराने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिनके घर गिराए गए, उनमें निर्दोष भी होंगे। आपको निर्दोष और दोषी से कोई मतलब नहीं है। घर गिराए जा रहे हैं। शिवराज सिंह भी योगी जी से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं। मैंने कल भी कहा है कि मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री को कोई अधिकार नहीं है कि वो सीधा ही कह दे कि तुम जाकर किसी का मकान तोड़ दो।

यात्रा से घर-घर पहुंचेगा शांति संदेश
देश में कानून का राज खत्म हो रहा है। इसीलिए कांग्रेस की यह यात्रा निकल रही है। यह घर-घर जाकर संदेश देगी पूरे राज्य में कानून का राज्य स्थापित हो। पूरे प्रदेशवासियों को चाहिए कि इस यात्रा का स्वागत करे। लोग देश में शांति, भाईचारा और प्रेम का बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं यात्रा निकालने के लिए सोनिया जी को, राहुल जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने इस यात्रा के लिए जो मार्ग चुना, उसका अधिकांश भाग राजस्थान से होकर गुजरेगा।
पटेल ने आरएसएस पर लगाया था प्रतिबंध
सीएम गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर साधते हुए कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए गांधी, पटेल और अंबेडकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये उनपर विश्वास ही नहीं करते। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत पर सीएम ने कहा कि ये लोग ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं लेकिन सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने आरएसएस को राजनीति में कभी भाग न लेने के लिए लिखित में दिया।




