दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन वर्षों से सरकार ने जनहितैषी काम किए हैं एवं योजनाएं बनाई हैं वो अपने आप मे अभूतपूर्व एवं आम छत्तीसगढ़ी नागरिकों को सशक्त बनाने वाला है। देश मे विकास का अब एक ही मापदंड छत्तीसगढ़ मॉडल बन चुका है। भाजपा के शीर्ष नेता भी अब गोधन न्याय की बात करते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण में ही भूपेश सरकार की मंशा स्पष्ट नजर आती है एवं इस बात को पुख्ता करती है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर जनभावनाओं का विशेष ध्यान रखते हुए ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करेंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति का संवर्धन करने के साथ ही राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, अमर जवान ज्योति की स्थापना के माध्यम से देश की धरोहर को भी संरक्षण देने का सराहनीय कार्य कर रही है।
उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बीच मे टीका टिप्पणी करके भजपा ने अपनी बौखलाहट साबित कर दी है एवं अपारंपरिक व्यवहार किया है। राजभवन की गरिमा का सम्मान किया जाना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है जिस कारण 1971 के शहीदों की याद में प्रज्ज्वलित अमर जवान ज्योति का विस्थापन कर दिया गया जनता से कोई भी बात छिपी नहीं है। आम नागरिकों की मूल आवश्यकताओं पर बात करने की जगह 5 राज्यों के चुनावों में भी भाजपा द्वारा ध्रुवीकरण का लगातार प्रयास किया गया जिसका जवाब जनता नतीजों द्वारा जरूर देगी।

वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ मॉडल में शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, संवेदनशील महतारी दुलार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, गोधन न्याय, किसान न्याय, वृक्षारोपण प्रोत्साहन, भूमिहीन मजदूर न्याय जैसी दूरदर्शी एवं अद्वितीय योजनाओं के माध्यम से जनता के हाथ मजबूत करने का काम किया जा रहा है। कोरोना से उबरते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ ही गरीबों एवं मजदूर वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आने वाले समय मे अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल की ही सरकार आने वाली है ।
