रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 82 मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,51,425 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 14,032 हो गई । राज्य की कोरोना वायरस संक्रमण की दर दर 0.44 फीसदी है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि आठ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11,36,562 पहुंच गई है और इन चौबीस घंटों में दौरान 129 ने घर पर आइसोलेशन पूरा कर लिया, जिससे राज्य में 831 सक्रिय मामले सामने हैं।
अधिकारी ने कहा कि कबीरधाम में 15 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद रायपुर में 13, धमतरी में आठ, दुर्ग में सात, कोरबा में छह, बिलासपुर में पांच, कोरिया में चार, बस्तर में तीन, मुंगेली में दो और राजनांदगांव में एक, अन्य जिलों में मामले दर्ज किए गए।

10 जिलों में कोई कोरोनोवायरस मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं 18,470 के साथ 24 घंटे के दौरान नमूनों की जांच की गई, अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 1,71,99,176 हो गई है।




