भिलाई। नगर निगम भिलाई के वरिष्ठ पार्षदों में से एक लक्ष्मीपति राजू ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग का कामकाज संभाला। निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे, विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल की मौजूदगी में लक्ष्मीपति राजू ने पदभार ग्रहण किया और पूरी निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने एमआईसी के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू के साथ पिछले कार्यकाल के अनुभव भी साझा किए।
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र यादव ने लक्ष्मीपति राजू को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपति राजू ने पिछले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ संभाला था। इनके काम को देखकर ही महापौर ने इन्हें इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी है। लक्ष्मीपति राजू स्वच्छता को लेकर हमेशा सजग रहे हैं और पूरे शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी इनकी है। महापौर देवेन्द्र यादव ने लक्ष्मीपति राजू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस मौके पर मौजूद महापौर नीरज पाल ने भी गुलदस्ता भेंट कर लक्ष्मीपति राजू का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एमआईसी में लक्ष्मीपति राजू कार्य हमने देखा है। वे सदा ही अपने काम के प्रति सजग रहे हैं। लगातार क्षेत्र की जनता उन्हें सम्मान के साथ अपना प्रतिनिधि बनाकर निगम भेजती है और हर बार वे बेहतर कार्य करते हैं। महापौर नीरज पाल ने कहा कि हम सब एकजुट होकर शहर को एक स्वच्छ व साफ सुथरा शहर बनाएंगे। स्वाथ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने निगम में मिली इस जिम्मेदारी के लिए विधायक और महापौर सिहत जनता का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, भिलाई प्रभारी गिरीश देवांगन सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर सभापति गिरवर बंटी साहू सहित समस्त एमआईसी मेंबर्स उपस्थित रहे।





